कसम श्री राम की…….

null

न्यूज़70 – 19 मार्च 2021 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले आई.टी सेल झारखंड प्रदेश ने एक लिखित शिकायत रांची एसपी देहात नौशाद आलम को दी,तथा इसकी प्रतिलिपि केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, केंद्रीय गृह मंत्री केंद्रीय गृह सचिव झारखंड पुलिस महानिदेशक को दी गई!
जिस पत्र से यह प्रतीत होता है हेठकोंकी के थाना पिठोरिया निवासी मो. तबारक अंसारी
माँ काली मन्दिर अस्थान हेतु जमीन के मामले मे धोखा किया है!
मन्दिर जैसे संवेदनशील विषय होने के बाद भी पिठोरिया थाना 19 मार्च से आज समाचार लिखे जाने तक कोई कारवाही नहीं कर पाई,
आश्चर्य तो तब होता है जब तबारक अंसारी के विरुद्ध सभी साक्ष्य मौजूद है, और वो खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाने की बात करता है!
एसपी के आदेश के बाद भी आखिर पिठोरिया थाना प्रभारी टाल मटोल की नीति क्यों अपना रहा है?
क्या पिठोरिया थाना को भी जाँच के दायरे मे नहीं रखा जाये?
विस्तार से – 18 मार्च 2020 तबारक अंसारी द्वारा हेठकोंकी मे जलसा सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसका समस्त खर्चा तबारक अंसारी ने उठाया था!
तबारक अंसारी एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले प्रदेश आईटी सेल प्रभारी गोहर तोसी के बीच तय पाया इस सम्मेलन में हिंदू भाई मस्जिद निर्माण के लिए चंदा देंगे तथा माता मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम भाई सहयोग करेंगे, जिस स्थान पर मंदिर बनाया जाना था उसका संपूर्ण कागजात तबारक अंसारी के पास था, तथा तबारक अंसारी ने उस जमीन का निरीक्षण भी करवाया था!
दो नदियों के मिलने से अस्थान धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होजाता है!
18 मार्च को जलसा का आयोजन हेठकोंकी पिठोरिया मे हुआ इस कार्यक्रम मे
5000 से ऊपर लोग सम्मिलित हुए इस आयोजन मे हिन्दू भाइयों ने 1,00,000 एक लाख से अधिक मस्जिद निर्माण हेतु दान दिया
इस सम्मलेन के उपरांत 23 मार्च को लॉक डाउन लग गया!
सेक्टर 9 बोकारो में तबारक अंसारी को एक किराए पर मकान ले कर दिया गया
ताकि मंदिर से संबंधित कामकाज त्यार करने में अड़चन उत्पन्न ना हो!
तबारक अंसारी द्वारा समय समय पे पैसा मांगे जाने पे दिया जाता रहा 17 दिसंबर 2020 तक किश्तो मे तबारक अंसारी को ₹500000 दिया गया तथा 18 दिसंबर 2020 को एक एग्रीमेंट बनाया गया जिसमें यह साफ शब्दों में उल्लेख है तबारक अंसारी ने ₹500000 लिया तथा मंदिर के लिए ₹5000 प्रति डिसमिल चारदीवारी सहीत मूल्य तय हुआ है, तथा यह भी उल्लेख है,
रु 500000 के गारंटी के तौर पे तबारक अंसारी अपने मित्र जुल्फिकार अंसारी की हुंडई क्रेटा गाड़ी एवं गाड़ी के समस्त ओरिजिनल पेपर तथा एक चाभी गोहर तोसी को दीया है!
मंदिर के जमीन की रजिस्ट्री एवं चारदीवारी होने के उपरांत यह गाड़ी तबारक अंसारी को वापस कर दी जाएगी!
लेकिन दुर्भाग्यवश 9 जनवरी 2021 को रात्रि में बोकारो सेक्टर 4 जी से गाड़ी चोरी हो गई
10 जनवरी की सुबह इस बात की जानकारी मिली तब जाके तबारक अंसारी को इसकी सूचना दी गई
तबारक अंसारी ने बड़ी चालाकी से यह कह दिया के “गाड़ी का मालिक उसका का मित्र है और गाड़ी का इन्शुरन्स है हम कार्रवाही करवालेंगे” बीच मे जब भी बात हुई,
“इन्शुरन्स क्लेम कार्रवाही चल रही है” बोल कर तबारक अंसारी बात को टालता रहा!
16 फरवरी 2021 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले राष्ट्रीय सचिव स्वर्गीय के.आर.नायक के शोक सभा में केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता रामदास आठवले का आगमन हुआ,
उस समय वहां आए लोगों में से किसी ने बताया जो क्रेटा गाड़ी चोरी हो गई थी वह गाड़ी पिठोरिया में देखी गई है!
जब इस संदर्भ में तबारक अंसारी से बात की गई तो उसने स्पष्ट कर दिया के मंदिर की जमीन देने का उसका कोई इरादा नहीं है,और यह भी स्पष्ट कह दिया किसी प्रकार की कार्रवाई से कोई लाभ नहीं होगा क्युकी पिठोरिया थाना पूरी तरह से उसके इशारों पर है,और कांग्रेस के बड़े नेताओं में उसकी अच्छी पैठ है!
उस समय तो यह बात उसका बड़बोला पन लगा
लेकिन,
19 मार्च 2021 को एसपी राँची देहात नौसाद आलम के यहाँ से शिकायत पत्र पिठोरिया थाना को भेजे जाने के उपरांत भी समाचार लिखें जाने तक कोई कार्यवाह नहीं हुई जबकि की इसकी जानकारी प्रतिलिपि द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री,
गृह सचिव, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया अठावले राष्ट्रीय अध्यक्ष / केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तक को है,!
पिठोरिया थाना द्वारा मन्दिर जैसे संवेदनशील मामले मे लापरवाही से रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के लाइजन ऑफिसर
मीर सिंह ने न्यूज़ 70 से कड़े शब्दों में कहां है इतने संवेदनशील मामले में पिठोरिया पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है,
क्रेटा गाड़ी को थाने मे जमा कर उसके मालिक से कागजात के विषय मे पूछताछ की जानी चाहिए!
झारखण्ड के प्रसिद्ध मरांगवूरु अस्थल के साधक बाबा कुंवर टुडू ने भी न्यूज़ 70 को बताया माँ को अस्थान देने मे देरी से माँ रुष्ठ होगी, जिससे प्रकीर्तिक अपादा आ सकती है!
ये बात भी ज्ञाय रहे मन्दिर जमीन का रजिस्ट्रेशन व्यक्तिगत नाम पे नहीं होना है बल्कि रामदास अठावले फाउंडेशन के नाम पे होना है
क्योंकि उद्देश्य जन कल्याण है

-:शेष अगले हफ्ते-:

दुर्गा महारानी सेना समाजिक संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *