दुर्गा महारानी सेना सामाजिक संस्थान – संस्थान के प्रमुख संत सोखा बाबा कुंवर टुडू के दिशा निर्देश पर झारखण्ड राज्य मे जीव सेवा कार्य हेतु प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार कार्यक्रम के तहत माता रानी के प्रति आस्थावान साशन प्रशासन से जुड़े सच्चे समाज सेवियों को जगह देने का निर्णय लिया गया, इसी कार्यक्रम के तहत दुमका विधायक बसंत सोरेन के परिवार से जुड़े प्रेमचंद हांसदा को झारखण्ड राज्य मे संगठन सचिव, एवं कामेश्वर मारांडी को झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया वही वर्तमान मे एडिशनल कलेक्टर पद पर कार्यरत राकेश रौशन को झारखण्ड राज्य के एक मात्र मुख्य पद मुख्य सलाहकार के रूप मे सम्लित किया गया।
संस्थान के सभी गुरु बाबा, गुरु माता ने अपना आशीर्वाद दिया।
झारखण्ड राज्य के प्रमुख गुरु अजित बाबा ने “कहा माता रानी के प्रति आस्थावन लोगो के संस्था मे जुड़ने से हर्ष होती है, साथ ही साथ जीव सेवा कार्य को भी बल मिलता है”, वही संस्थान के महामंत्री राम लाल मांझी ने कहा “आने वाले दिनों मे संस्थान का नाम जीव सेवा क्षेत्र मे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा”।