दुर्गा महारानी सेना – लड़ाई धारदार होगी।
दिनांक 4 जुलाई 2022 दुर्गा महारानी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक रजरप्पा धाम परिसर में आयोजित किया गया, जिस बैठक में आरोग्यधाम निर्माण से संबंधित कई सारे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
इस बैठक में दुर्गा महारानी सेना के साथ news70 से जुड़े सदस्यों ने भी भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा महारानी सेना के बाबा अजीत कुमार, बाबा कामेश्वर कमार, गुरु माता
ने अपने विचार रखें ।
दुर्गा महारानी सेना हजारीबाग अध्यक्ष कमल कुमार कोषाध्यक्ष केदार प्रसाद, सचिव जितेंद्र कुमार ,बोकारो महिला कंट्रोलर मंजुला देवी, महामंत्री रामलाल मांझी, दुर्गा महारानी सेना संयोजक एवं मुख्य संपादक प्रिंस राज, news70 राँची स्पेशल कॉरस्पॉडेंट सतीश सिंह इत्यादि ने आरोग्यधाम निर्माण से संबंधित अपने विचार रखें ।
इस कार्यक्रम में यह तय पाया की शीघ्र ही एक कार्यक्रम
राँची में आयोजित की जाएगी, जिसमें दुर्गा महारानी सेना के प्रति आस्थावान नए सदस्यों को आरोग्यधाम निर्माण हेतु कार्यक्रम मे जोड़ा जाएगा ।
अंत में माँ छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम समाप्त हुई ।