दुर्गा महारानी सेना – गुरुओ का सम्मान समारोह।


News70 – 20 सितम्बर -2022 – बोकारो सेक्टर 4 जी कार्यालय में दुर्गा महारानी सेना ने अपने संतों गुरुओं एवं गुरु माताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान समारोह का आयोजन किया, कथा विस्तार पूर्वक हैंड बिल जारी कर आरोग्यधाम से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की इस कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख गुरु सोखा बाबा कुंवर टू डू संस्था के संयोजक प्रिंस राज, महामंत्री रामलाल मांझी, हजारीबाग से अध्यक्ष कमल कुमार, कोषाध्यक्ष केदार प्रसाद, बोकारो जिला महिला अध्यक्ष मंजुला देवी, बोकारो जिला नवनियुक्त प्रभारी राजेश राज और मुख्य सदस्य सुभाष सिंह, इत्यादि उपस्थित थे।
गुरु माता सरस्वती देवी ने माता रानी की स्तुति कर भक्ति मय वातावरण बना दिया।
संस्था के प्रमुख संत सोखा बाबा कुंवर टुडू ने सभी गुरु बाबा एवं गुरु माताओ से महादानी सम्पति माई मंदिर निर्माण मे पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
पूरी सभा ने एक स्वर मे जयघोष के साथ अपनी एक जुटता दिखाई।
वही नवनियुक्त बोकारो ज़िला प्रभारी ने बोकारो की एक मजबूत टीम जीव सेवा उदेश्य हेतु शीघ्र बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रिंस राज,अध्यक्षता महामंत्री राम लाल मांझी ने तथा महिलाओ एवं गुरु बाबा एवं गुरु माताओ का नेतृत्व बोकारो महिला कंट्रोलर मंजुला देवी ने किया।

दुर्गा महारानी सेना समाजिक संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *