आरोग्य धाम में बनेगा स्वेम्भु बजरंगबली का भव्य मंदिर -भक्ति भजन में डूबे गुरु जन !

News70 -23 july 2024  बोकारो, अरालडीह 36 देव धाम आरोग्य धाम में स्वेम्भु बजरंगबली के दर्शन पूजा कार्यक्रम झारखण्ड राज्य पश्चिम बंगाल दुर्गा महारानी सेना एवं लुगु बाबा सेवा समिति के गुरु बाबा गुरु माता ने हवन भंडारा कर जश्न के साथ प्रारंभ  किया। आरोग्य धाम परिसर में हर मंगलवार जश्न पूजा भंडारा कार्यक्रम डी एम एस लुगु बाबा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा। बीर बाबा के आगमन की ख़ुशी में गुरु माताओ ने भक्ति में नाच झूम कर माहौल में चार चाँद लगा दिया। झारखण्ड में घने बरसात के बाद भी आरोग्य धाम में आस्था का रंग देखते बन रहा था।इस अवसर पर प्रमुख बाबा संत सोखा बाबा कुंवर टुडू, राष्ट्रीय संयोजक पी राज वर्धन, राष्ट्रीय महामंत्री राम लाल मांझी, एल बी एस एस प्रभारी गुरु बाबा काला चन्द सोरेन, गुरु माता बसंती देवी, सह प्रभारी राम लाल मुर्मू, सदस्य गुरु , फेनी लाल मांझी,बुधन मांझी, बालो देवी इत्यादि डी एम एस झारखण्ड सह प्रभारी गुरु बाबा राम पद सोरेन, सदस्य गुरु बूधशबर मुर्मू, बिक्षा राम मांझी, सानमती मांझी, रूपा देवी इत्यादि ,डी. एम. एस. मीडिया प्रभारी घनश्याम गुड्डू, प्रदेश सचिव सहानंद प्रजापति बोकारो जिला सह प्रभारी कर्मचंद बास्की, ज़िला उपाध्यक्ष बद्री प्रजापति, पश्चिम बंगाल सचिव बुद्धेश्वर कुमार,सदस्य नीलकमल कुमार, भाग्य कायबरता, सुजय पाल,पश्चिम बंगाल गुरु प्रभारी इंद्रजीत महतो ,झारखण्ड बोकारो से शशी सिंह, पवन कुमार, प्रवीन कुमार,शशी सिन्हा,महेश कुमार सिंह ,लक्ष्मी सोरेन, दयाल कुमार,अविनाश महतो इत्यादि इस अवसर पर उपस्थित थे।

दुर्गा महारानी सेना समाजिक संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *