दुर्गा महारानी सेना — शिष्ट मंडल मुख्य मंत्री से मिलेगा

[KGVID]https://news70.net/wp-content/uploads/2022/07/VID-20220712-WA0008.mp4[/KGVID]News70 आज दिनांक 12 जुलाई, राँची यमुना नगर में दुर्गा महारानी सेना की एक दिवसीय बैठक हुई,इस कार्यकर्म में मधुकम माँ काली मंदिर के मुख्य पुजारी सुनील पांडे ने अपने विचार रखते हुए कहा “राँची के सभी मंदिरों के पुजारियों को दुर्गा महारानी सेना की पवित्र अभियान से जोड़ने का कार्य किया जाए ” ।
हटिया विधान सभा हरमू मंडल उपाध्यक्ष(भाजपा)देवानंद शर्मा को दुर्गा महारानी सेना राँची राजधानी का प्रमुख पद बड़े बाबा के आदेश एवं आशीर्वाद के उपरांत दिया जाना तय माना जा रहा है ।
महामंत्री रामलाल मांझी,संयोजक एवं मुख्य संपादक न्यूज70 प्रिंस राज ने आरोग्य धाम निर्माण से संबंधित अपने विचार रखे तथा गृह मंत्रालय झारखंड में उच्च अधिकारियों से संस्थान के मजबूती हेतु भेटवर्ता की भी चर्चा की ।
संस्थान के नियमावली के अनुरूप चलने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल राँची सांसद एवं मुख्य मंत्री से मिलेगा ।
न्यूज70 स्पेशल क्रॉस्पोडेंट राँची सतीश सिंह ने कहा “राँची में न्यूज70 कार्यालय खोले जाने की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।”
बोकारो जिला महिला कंट्रोलर मंजुला देवी ,दुर्गा महारानी सेना के बाबा अजीत और बाबा कामेश्वर,
ने भी अपने विचार रखे ।

दुर्गा महारानी सेना समाजिक संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *