News70, 15 अगस्त 2022- आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर दुर्गा महारानी सेना हज़ारीबाग ज़िला समिति ने संकल्प लिया।
दुर्गा महारानी सेना हजारीबाग जिला अध्यक्ष कमल कुमार की अध्यक्षता में जिला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर यह दृढ़ संकल्प लिया के हम सब माता रानी के सच्चे भक्त हैं,और चाहे राह में जितनी भी बाधा आए, आरोग्यधाम एवं महादानी संपति माई मंदिर निर्माण हो के रहेगा।
इस पावन अवसर पर हजारीबाग जिला अध्यक्ष कमल कुमार, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता केदार प्रसाद,उपाध्यक्ष एवं संत गुरु अजय राम, सह-सचिव जगत किशोर प्रसाद, संस्था के वरिष्ठ सदस्य सरजू प्रसाद मेहता एवं इस अवसर पर उपस्थित सदस्य – जितेंदर रविदास, अर्जुन साव, सत्यनारायण प्रसाद, चंद्रदीप प्रसाद कुशवाहा, प्रभुत कुमार एवं जोसफ तिर्की।
अंत मे सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
भारत माता की जय घोष के साथ सहर्ष सभा समाप्त हुई।