मंदिर जमीन नहीं दिया – ठिकाना जेल होगा?

[videopack id=”3716″]https://news70.net/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220907-WA0013-1.mp4[/videopack]
दिनांक 6/9/22 – दुर्गा महारानी सेना के संत गुरु, गुरु माता एवं पदाधिकारियों की बैठक स्वर्णकार भवन रामगढ़ मे सम्पन्न हुई।
जिस बैठक मे सर्व सहमति से आरोग्य धाम मंदिर जमीन का पैसा गबन करने वाले तबारक अंसारी के विरुद्ध कानूनी लड़ाई तेज करने पर सहमति बनी।
साथ ही साथ संत गुरुओ एवं गुरु माताओ ने तबारक अंसारी को समर्थन देने वाले पुलिस अधिकारिओ के सुबुद्धि के लिए प्राथना की।
मीडिया के समक्ष तबारक अंसारी का फोटो दिखा कर सरकार से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
संस्था के राँची मीडिया प्रभारी – सतीश सिंह ने अब तक के घटना पर प्रकाश डाला, और माता रानी के मंदिर निर्माण हेतु सबको एक जुट होने का आवाहन किया।
माता रानी के जय घोष के साथ सम्मलेन समाप्त हो गई।

दुर्गा महारानी सेना समाजिक संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *